पूर्व भाजपा विधायक की पिटाई मामले में कांग्रेसियों पर एफआईआर
उज्जैन के महिदपुर में मंत्री-सांसद के सामने भाजपा विधायक की पिटाई के मामले में कांग्रेस नेताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। इसके विरोध में प्रदेश कांग्रेस शनिवार को एसपी ऑफिस का घेराव करने निकली है।
पीसीसी चीफ जीतू पटवारी ने टीआई को सस्पेंड करने के लिए पुलिस को 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया है। जीतू ने कहा, एफआईआर से कांग्रेस कार्यकर्ताओं के नाम नहीं हटे तो उग्र प्रदर्शन करेंगे। मुख्यमंत्री मोहन यादव सुन लें, सत्ता के मद में आप विपक्ष को दबा नहीं सकते।।
बता दें, शुक्रवार को एक कार्यक्रम के बाद पूर्व विधायक और प्रदेश उपाध्यक्ष रहे बहादुर सिंह चौहान की मंच से उतरते ही कुछ लोगों ने पिटाई कर दी थी। प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल और सांसद अनिल फिरोजिया ने बीच-बचाव किया था। इस पूरे घटनाक्रम का वीडियो भी सामने आया था।
तराना से कांग्रेस विधायक महेश परमार ने बताया कि बहादुर से पिटाई के मामले में हमारे सात कार्यकर्ताओं पर एफआईआर दर्ज की गई है। जबकि वे घटनास्थल मौजूद भी नहीं थे। भाजपा के मंच पर कांग्रेसियों का क्या काम? भाजपा के इशारे पर पुलिस ने मामले में कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं पर मामला दर्ज किया है।