सिंगल विलेज स्कीम 31 मार्च तक शत प्रतिशत पूर्ण करने के निर्देश, प्रमुख सचिव पी.नरहरि ने की जल जीवन मिशन के कार्यो की समीक्षा
उज्जैन - लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के प्रमुख सचिव पी.नरहरि की अध्यक्षता में शुक्रवार को अंजुश्री होटल में जल जीवन मिशन की संभागीय समीक्षा बैठक लेकर संभाग के जिलों के जिला पंचायत सीईओ, जल जीवन मिशन के अधिकारियों तथा लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिए कि हर हालत में सिंगल विलेज स्कीम 31 मार्च तक शत प्रतिशत पूर्ण करें। उन्होंने जिला पंचायत सीईओ को निर्देश दिए कि दिए गए लक्ष्य की पूर्ति समय सीमा में पूर्ण कराया जाना सुनिश्चित करें। बैठक में जल निगम के मुख्य महाप्रबंधक एम.के.मुदगल, मुख्य अभियंता इंदौर सौलंकी, संभाग के जिलों व जिला पंचायत सीईओ, जल निगम के अधिकारी, पीएचई विभाग के कार्यपालन यंत्री, सहायक यंत्री आदि उपस्थित थे।
ठेकेदारों को ब्लेक लिस्टेड करने के लिए कहा
प्रमुख सचिव पी.नरहरि ने अधिकारियों को निर्देश दिए कि अपने-अपने जिले में समय पर ठेकेदार काम नहीं कर रहे हों, तो उन्हें ब्लेक लिस्टेड कर दूसरे अन्य ठेकेदारों से कार्य कराया जाना सुनिश्चित करें। उन्होंने गत 26 जुलाई को बैठक लेकर निर्देश दिए थे कि नल जल योजना में सिंगल विलेज स्कीम से हर घर नल पहुंचाने का कार्य समय सीमा में पूरा होना अनिवार्य है। उक्त योजना किसी भी हालत में 31 मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। हर घर नल पहुंचाने के लिए जल जीवन मिशन में दिन रात काम कर ग्रामीणों को शुद्ध पेयजल उपलब्ध कराए जाए। किसी भी ग्राम में उक्त योजना में अधूरा कार्य न हो इस बात का भी विशेष ध्यान दिया जाए।
अधूरे कार्यों को शीघ्र पूर्ण कराए
बैठक में प्रमुख सचिव ने जिलेवार लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं जल जीवन मिशन के अंतर्गत किए जा रहे कामों की समीक्षा कर संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश देते हुए कहा है कि हर घर नल पहुंचाने में जिन जिन ग्रामों में अधूरे कार्य हैं वहां शीघ्र पूर्ण कराएं और जिन गांवों में योजना पूर्ण हो चुकी है, उन कार्यों को संबंधित ग्राम पंचायतों को सौंपा जाए। ये योजना किसी भी हालत में बंद न हो और ग्रामीणों को शुद्ध नल घर योजना से पानी प्रतिदिन मिलता रहे। इस योजना का संचालन एवं संधारण की व्यवस्था दीर्घकाल तक चले यह सुनिश्चित किया जाए।
नहीं तो संबंधित अधिकारी के विरूद्ध होगी कार्रवाई
बैठक में प्रमुख अभियंता पीएचई के.के.सोनगरिया ने संबंधित अधिकारियों को निर्देश दिए कि सौंपे गए दायित्वों का निर्वहन समय सीमा में 31 मार्च 2025 तक अनिवार्य रूप से पूर्ण किया जाए। समय पर कार्य पूर्ण न होने पर संबंधित के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने अधिकारियों को निर्देश दिए कि 31 मार्च तक कार्य पूर्ण करने के लिए प्रत्येक माह प्लान तैयार कर सिंगल विलेज स्कीम को पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
ये है योजना का उद्देश्य
नल जल योजना का मुख्य उद्देश्य ग्रामीण व शहरी ईलाकों में पानी की सुगम व्यवस्था शुरू करना है। ग्रामीण ईलाकों में हर घर में नल से पानी की सुविधा उपलब्ध कराना उक्त योजना का मुख्य उद्देश्य है। इस योजना के तहत गांव में सभी घरों में नल कनेक्शन होने के बाद ग्राम पंचायतों को पूर्णता प्रमाण पत्र समय पर दिया जाए। जल जीवन मिशन का लक्ष्य ग्रामीण के सभी घरों में व्यक्तिगत घरेलू नल कनेक्शन के माध्यम से सुरक्षित और पर्याप्त पेयजल उपलब्ध कराना है। सिंगल विलेज स्कीम का तात्पर्य गांव में बोर कर उस गांव के लिए पानी का नेटवर्क तैयार करना है और पानी की टंकी बनाना है। इसके बाद नल कनेक्शन देने और उनसे पानी का शुल्क प्रतिमाह वसूली करने का काम ग्राम पंचायतों को करना है। समूह योजना में दो से अधिक गांव के लिए योजना बनाना और जहां पानी की व्यवस्था गावं से दूर दराज ईलाके में स्थित नदी, तालाब और डेम से करना है। समूह योजना में समय सीमा और सिंगल विलेज स्कीम में 1 साल के भीतर शुद्ध जल पहुंचाने की शर्त है।