जिले में 28 नवंबर तक उर्वरक के वितरण और स्टॉक की स्थिति
उज्जैन, 28 नवंबर। उपसंचालक कार्यालय किसान कल्याण तथा कृषि विकास से प्राप्त जानकारी के अनुसार गुरुवार 28,नवंबर को जिले में यूरिया का 307 मेट्रिक टन, डीएपी का 287 मेट्रिक टन और काम्प्लेक्स का 160 मेट्रिक टन वितरण किया गया है।
इसके पश्चात यूरिया की 9515 मेट्रिक टन, डीएपी का 1313 मेट्रिक टन और काम्प्लेक्स का 1702 मेट्रिक टन स्टाक शेष है।