व्यापार मेला मार्च माह में आयोजित होगा कलेक्टर ने व्यापार मेले को सफल बनाने के उद्देश्य से अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक निर्देश दिए
उज्जैन- ग्वालियर के मेले जैसा व्यापार मेला उज्जैन में मार्च माह में आयोजित होगा। कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह ने व्यापार मेले की तैयारियों के संबंध में संबंधित अधिकारियों की बैठक लेकर आवश्यक दिशा निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि व्यापार मेले को भव्य पैमाने पर सफल बनाया जाए। इस हेतु नगर निगम के अधिकारी को निर्देश दिए कि व्यापार मेले के लिए लेआउट अगले 10 दिन में तैयारी की जाए। ग्वालियर मेले के बाद व्यापार मेला उज्जैन में आयोजित किया जाएगा। जिन जिन विभागों को व्यापार मेले की तैयारियों के संबंध में जो दायित्व सौंपे गए है वे समय सीमा में पूर्ण करें। व्यापार मेला इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर में प्रस्तावित किया गया है। कलेक्टर ने यूडीए के अधिकारियों को निर्देश दिए कि तारामंडल से इंजीनियरिंग कॉलेज की ओर बनाई जा रही सड़क का निर्माण समय सीमा में पूरा किया जाए ताकि उक्त मार्ग व्यापार मेले के लिए बहुउपयोगी सिद्ध होगा। इंजीनियरिंग कॉलेज परिसर की आंतरिक सड़कों का चौड़ीकरण व्यापार मेले के पूर्व पूर्ण किया जाए। बैठक में क्षैत्रीय परिवहन कार्यालय के आरटीओ को निर्देश दिए कि वाहन पंजीयन व्यवस्था के संबंध में कार्य योजना तैयार की जाए। नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए कि व्यापार मेला स्थल का समतलीकरण, लेआउट, दुकानों/भूखण्डों के आवंटन, मंच साज सज्जा आदि सुव्यवस्थित व्यवस्थाओं के संबंध में कार्य योजना बनाई जाकर अगले 10 दिन में लेआउट तैयार कर लिया जाए। बैठक में जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह तथा संबंधित अधिकारी उपस्थित थे।