बाल विवाह एक अपराध थीम पर लघु नाटिका की रोचक प्रस्तुति
उज्जैन | सतत विकास लक्ष्यों के स्थानीकरण के संबंध में बाल अनुकूल पंचायत निर्मित करने के उद्देश्य से बुधवार को शाउमावि चिंतामण जवासिया में बाल माह अंतर्गत बालसभा में बाल विवाह एक अपराध थीम पर लघु नाटिका का मंचन किया गया। निर्देशन डॉ. संगीता श्रीवास्तव ने किया। संकल्पना प्रवीण पटेल की थी।
इस अवसर पर प्रातः प्रार्थना सभा में छात्राओं को बाल विवाह एक कुरीति विषय पर सामूहिक शपथ कार्यक्रम संयोजक गरिमा शर्मा ने दिलाई। बाल पंचायत का महत्व प्रतिपादित करने के उद्देश्य से स्कूल में बाल पंचायत गठित कर लक्ष्य, कार्यों व योगदान पर जानकारी दी गई। लघु नाटिका की प्रस्तुति के अवसर पर विद्यार्थी, पंचायत के उपसरपंच जगदीश सिलोदिया, समाजसेवी मनोज डागर, उमराव सिंह सोलंकी, प्राचार्य अमितोज भार्गव, एनएस चौहान, विवेक चतुर्वेदी, कविता यादव, अनामिका दवे, ज्योति रावल आदि मौजूद थे।