top header advertisement
Home - उज्जैन << खेल स्पर्धा में सहभागी व विजेता खिलाड़ियों का सम्मान

खेल स्पर्धा में सहभागी व विजेता खिलाड़ियों का सम्मान


उज्जैन | विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में महाविद्यालय का प्रतिनिधित्व करने एवं विजेता रहीं खेल प्रतिभाओं का सांदीपनि विधि महाविद्यालय द्वारा सम्मान किया गया।

संस्थाध्यक्ष मनीष शर्मा, सचिव योगेश शर्मा, प्राचार्य डॉ. जाकिर खान आदि की उपस्थिति में मलखंभ में नेशनल स्तर पर जेसिका प्रजापति, संजना प्रजापति, बैडमिंटन में राज्य स्तर पर प्रतिभागी तनिष्क सोलंकी, जूडो में राज्य स्तर पर तुषार बाथम, फुटबॉल में संभाग स्तर पर चयनित राहुल दातोदिया, धीरज गौड़, अर्थ चौहान आदि का सम्मान कर उत्साहवर्धन किया गया। साथ ही खेलों के माध्यम से जीवन में आने वाले अनुशासन से अवगत कराया गया। इस अवसर पर डॉ. रंजिता मेहता, शिखा पोरवाल, दीपक सेठी, मनोज गौड़ आदि उपस्थित रहे। जानकारी डॉ. संचित शर्मा ने दी।

Leave a reply