IIM इंदौर प्लान करेगा महाकाल मंदिर का क्राउड मैनेजमेंट
IIM इंदौर प्लान करेगा महाकाल मंदिर का क्राउड मैनेजमेंट
महाकाल मंदिर, उज्जैन में दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की बढ़ती संख्या को देखते हुए, IIM इंदौर अब मंदिर के क्राउड मैनेजमेंट की योजना बनाएगा। यह निर्णय श्रद्धालुओं की सुरक्षा और बेहतर सुविधा को ध्यान में रखते हुए लिया गया है। IIM इंदौर के एक्सपर्ट्स और फेकल्टी मेंबर्स अपनी रिसर्च और अनुभव का उपयोग करके एक प्रभावी सिस्टम तैयार करेंगे, ताकि हर श्रद्धालु को आराम से दर्शन हो सकें और किसी भी प्रकार की अव्यवस्था से बचा जा सके।
यह पहल न केवल मंदिर की सुविधाओं में सुधार लाएगी, बल्कि पूरे क्षेत्र के पर्यटन को भी बढ़ावा देगी। इस योजना के तहत, श्रद्धालुओं के समय की बचत और लंबी कतारों में इंतजार करने की समस्या को भी कम किया जाएगा।
महाकाल मंदिर की पवित्रता और महत्व को ध्यान में रखते हुए, यह कदम और भी अधिक श्रद्धालुओं के लिए अनुभव को सुखद और सुरक्षित बनाने में मदद करेगा।