महापौर श्री मुकेश टटवाल ने की फायर ब्रिगेड विभाग की समीक्षा
उज्जैन- गुरुवार को नगर निगम मुख्यालय कक्ष में महापौर श्री मुकेश टटवाल द्वारा फायर ब्रिगेड विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक आयोजित की जाकर विभाग के कार्यो की समीक्षा की गई। महापौर श्री टटवाल द्वारा अधिकारियों को निर्देशित किया गया की विभाग द्वारा फायर के संसाधनों एवं कर्मचारी की उपलब्धता सुनिश्चित रखें, आकस्मिक समय कर्मचारी संसाधनों के साथ उपलब्ध रहे, शासकीय विभागों, धर्मशालाओं, मैरिज गार्डन, मंदिरों में फायर सिस्टम लगा होना अनिवार्य होना चाहिए, जिन्हें फायर एनओसी दी जानी है ऐसे कितने आवेदन लंबित हैं इसकी जानकारी भी उपलब्ध कराई जाए। बैठक में विभाग के उपायुक्त श्री मनोज मौर्य एवं कार्यपालन यंत्री श्री लक्ष्मण प्रसाद साहू उपस्थित रहे।