नदी, घाटों की साफ सफाई एवं सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाए - निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक
उज्जैन- गुरूवार को आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा कार्तिक पूर्णिमा पर्व स्नान एवं कार्तिक मेला आयोजन की व्यवस्था की समीक्षा की गई। बैठक में आयुक्त द्वारा निर्देशित किया गया कि 14 नवम्बर को कार्तिक मेले का शुभारंभ किया जाना है शुभारंभ सम्बंधित समस्त व्यवस्थाएं समय से सुनिश्चित कर ली जाए, पूर्णिमा पर्व स्नान के अवसर पर घाटों पर बड़ी सख्या में श्रृद्धालु स्नान हेतु पहुचेंगे, श्रृद्धालुओं की सविधाओं को दृष्टिगत रखते हुए घाटों समस्त आवश्यक व्यवस्थाएं साफ सफाई, महिलाओं हेतु चेजिंग रूम, अनाउंसमेंट सिस्टम सहित अन्य आवश्यक व्यवस्थाएं सुनिश्चित की जाए। बैठक में अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह ,श्री दिनेश चौरसिया, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री मनोज मौर्य, श्रीमती आरती खेडेकर, श्रीमती कृतिका भीमावत, अधीक्षण यंत्री श्री संजय गुप्ता, कार्यपालन यंत्री एवं जोनल अधिकारी उपस्थित रहे।