top header advertisement
Home - उज्जैन << धुएं से 13 कॉलोनियों के रहवासियों में घुटन

धुएं से 13 कॉलोनियों के रहवासियों में घुटन


एमआर-5 मक्सी रिंग रोड पर स्थित ट्रे​चिंग ग्राउंड से आसपास की कॉलोनियों के रहवासी गंदगी और बदबू से तो परेशान हैं ही, कचरे में आग लगने से क्षेत्र में जहरीला धुआं भी फैल रहा है। इससे लोगों को घुटन हो रही है। शहरभर के कचरे को एकत्रित कर ट्रेचिंग ग्राउंड में डाला जाता है, जहां से इसे शहर से दूर गोंदिया ट्रेंचिंग ग्राउंड में शिफ्ट करने का प्रावधान भी है और इसका ठेका दिया हुआ है।

ट्रेंचिंग ग्राउंड में कचरे के ढेर में शनिवार को लगी आग का धुआं मंगलवार शाम तक नजर आ रहा था। आग पर काबू पाने के लिए मौके पर पहुंचे फायर ब्रिगेड के कर्मचारियों ने भी माना कि कचरे से निकलने वाले खतरनाक व जहरीले धुएं से उन्हें सांस लेने में मुश्किल हो रही थी। उन्हें आग बुझाने के दौरान मुंह पर रूमाल या कपड़ा बांधना पड़ा।

क्षेत्र के रहवासी मयंक सेठिया ने बताया रहवासी क्षेत्र में ट्रेचिंग ग्राउंड से आसपास के लोगों को स्वास्थ्य संबंधी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। धुएं से लोगों को घुटन होती है और सांस लेने में तकलीफ होती है। आसपास की कॉलोनी के रहवासी डेढ़-दो साल से ट्रेंचिंग ग्राउंड को रहवासी क्षेत्र से दूर शिफ्ट करने की मांग कर रहे हैं फिर भी निगम प्रशासन रहवासियों की स्वास्थ्य समस्याओं को दरकिनार किए हुए हैं।

Leave a reply