स्वच्छता के संदेश के साथ वीर हनुमान पर अन्नकूट व सम्मान - महामंडलेश्वर, पार्षद व समाजसेवियों ने ढोल-ढमाकों से की महाआरती
उज्जैन- दीपावली पश्चात परंपरा अनुसार महाकाल वन कार्तिकचौक कुम्हारवाड़ा स्थित अति प्राचीन स्वयंभू दक्षिणमुखी श्री वीर हनुमान मंदिर पर स्वच्छता के संदेश के साथ अन्नकूट महोत्सव संपन्न हुआ। वीर हनुमान मंदिर के पुजारी पंडित जस्सू गुरु महाराज, पुजारी नीलेश गुरु, पुजारी कृष्णा गुरु ने बताया स्वर्ण स्वरूप में बाबा का शृंगार किया। 56 भोग लगाए गए व रात 8 बजे ढोल-ढमाकों के साथ निर्मोही अखाड़े के महामंडलेश्वर श्री श्री 1008 ज्ञानदास जी महाराज, पार्षद श्रीमती माया राजेश त्रिवेदी, पार्षद रवि राय, अखिल भारतीय ब्राह्मण समाज के अध्यक्ष पं. सुरेंद्र चतुर्वेदी, महाकाल मंदिर के पुरोहित लोकेंद्र व्यास, वरिष्ठ समाजसेवी डॉ. प्रवीण पंड्या, हरि सिंह यादव, दिनेश रावल आदि ने महाआरती की। स्वागत वीरेंद्र त्रिवेदी, अखिलेश चौबे, संजय शर्मा आदि ने किया। इस अवसर पर स्वच्छताकर्मी प्रदीप सारवान का सम्मान भी किया गया। दर्शन के लिए उमड़े श्रद्धालुओं को केसरिया दूध व बूंदी प्रसाद वितरित किया गया। अन्नकूट महोत्सव में महिला मंडल की श्रीमती संतोष शर्मा, मोनिका शर्मा, रिमझिम शर्मा आदि मौजूद थे।