top header advertisement
Home - उज्जैन << उपराष्ट्रपति ने कहा- भारत जैसी सांस्कृतिक विरासत कहीं नहीं

उपराष्ट्रपति ने कहा- भारत जैसी सांस्कृतिक विरासत कहीं नहीं


उज्जैन में 66वें अखिल भारतीय कालिदास समारोह का शुभारंभ उपराष्ट्रपति जगदीश धनखड़ ने किया। उन्होंने अलग-अलग क्षेत्रों में लोगों को राष्ट्रीय अलंकरण सम्मान प्रदान किए। इसके बाद वे समारोह में संबोधित कर रहे हैं। उन्होंने जय महाकाल से भाषण की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि भारत जैसा कोई दूसरा देश नहीं है, जहां ऐसी सांस्कृतिक विरासत हो। जो देश और समाज अपनी संस्कृति और सांस्कृतिक धरोहर को संभालकर नहीं रखता, वो ज्यादा दिन नहीं टिकता है। उन्होंने कहा कि कालिदास की रचना में भी नारी शक्ति दिखती है।

समारोह की अध्यक्षता राज्यपाल मंगूभाई पटेल कर रहे हैं। मंच पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव, संस्कृति, पर्यटन एवं धार्मिक न्यास राज्य मंत्री धर्मेंद्र सिंह लोधी, कौशल विकास एवं रोजगार राज्यमंत्री व उज्जैन जिले के प्रभारी मंत्री गौतम टेटवाल भी शामिल है। सारस्वत अतिथि रामजन्म भूमि तीर्थ क्षेत्र न्यास अयोध्या के कोषाध्यक्ष स्वामी गोविंददेव गिरी जी महाराज मौजूद हैं।

7 दिन तक चलने वाले समारोह का समापन 18 नवंबर को होगा। इस दौरान सांस्कृतिक कार्यक्रम होंगे। राष्ट्रीय स्तर की कालिदास चित्र और मूर्तिकला प्रदर्शनी लगाई गई है। प्रदर्शनी सुबह 10 बजे से रात 8 बजे तक देख सकेंगे।

Leave a reply