top header advertisement
Home - आपका ब्लॉग << अब जनता के भरोसे का सीपी-कीर्ति राणा (वरिष्ठ पत्रकार)

अब जनता के भरोसे का सीपी-कीर्ति राणा (वरिष्ठ पत्रकार)


कही-सुनी / कीर्ति राणा  (वरिष्ठ पत्रकार)   

अब जनता के भरोसे का सीपी

मुख्यमंत्री ही यदि इंदौर के प्रभारी मंत्री भी बन जाए तो जिले के ज्यादातर विधायक खुशी समझी जा सकती है।मंच से सार्वजनिक रूप से मुख्यमंत्री ने यह भी सुना कि इंदौर की पुलिस पर भरोसा नहीं है। अब सीएम ने बहुत पहले जनता के भरोसे को जीत चुके संतोष कुमार सिंह को कमिश्नर ऑफ पुलिस बना कर भेज दिया, अब सभी विधायक कह सकते हैं पुलिस पर भरोसा है।यहां रहे राकेश गुप्ता को अपना ओएसडी बना कर सीएम हाउस बुला लिया। इंदौर में विभिन्न पदों पर रहते पुलिस कमिश्नर बने गुप्ता को सब की कुंडली पता है, जाहिर है उनके इस अनुभव से प्रभारी मंत्री यादव को इंदौर को और बेहतर समझने में मदद ही मिलेगी।रिटायर होने के बाद ओएसडी बनाए गए राजेश हिंगणकर भी इंदौर के संबंध में काफी कुछ जानते हैं।

सच तो कहा संघ के सह प्रचार प्रमुख ने 

आरएसएस के सह प्रचार प्रमुख प्रदीप जोशी इंदौर आए तो चर्चा में यह सच तो कह ही दिया कि मणिपुर में जो हालात बने हैं उसका समाधान किसी भी सरकार के बस की बात नहीं । उनका दूसरा सच और ज्यादा खास था कि संघ की मणिपुर में दोनों दलों में पैठ है संघ बातचीत के जरिये इसका हल भी निकाल सकता है। उनकी इस सहज स्वीकृति में अदृश्य सच भी नजर आ गया कि सरकार संघ की पैठ को जानते-समझते हुए भी अब तक तो उस का सहयोग लेने का मन नहीं बना पाई है। 

 ‘भालचंद्र सेतु’ नाम हो जाए

खजराना गणेश मंदिर के ब्रह्मलीन पं भालचंद्र भट्ट की प्रतिमा मंदिर परिसर में स्थापित करने का संकल्प आज तक पूरा नहीं हो पाया। अब नगरीय प्रशासन मंत्री विजयवर्गीय को लिखे पत्र में पं जयदेव भट्ट ने अनुरोध किया है कि विकास प्राधिकरण द्वारा खजराना फ्लाय ओवर की जिस दूसरी भुजा का निर्माण किया जा रहा है उसका नाम ‘भालचंद्र सेतु’ किया जाना चाहिए। इस नाम का उल्लेख नारदजी द्वारा रचित संकट नाशक स्त्रोत में भी है और निर्मित की जा रही भुजा चंद्राकार भी है।खजराना मंदिर से जुड़े असंख्य श्रद्धालु भी इस नामकरण का समर्थन ही करेंगे। 

त्यौहार में बिजली के झटके 

बारिश के दौरान बिजली गुल हो जाए तो बिजली विभाग की मजबूरी समझी जा सकती है। त्यौहार के दिनों में चाहे जब बिजली गुल ने परेशानी बढ़ा रखी है।उद्योगपतियों की भी पीड़ा है 365 दिन बिजली की समस्या है। गुल बिजली कब आएगी, इसका भी सही जवाब नहीं जबकि बिजली का पूरा पैसा लिया जा रहा है।मटेरियल खराब होने से नुकसान अलग हो रहा है। रोलिंग मिल वालों का दर्द यह है कि मिलों की संख्या 55 से घटकर 20 रह गई हैं लेकिन बिजली 13 रु यूनिट मिल रही जबकि पंजाब में 6, छत्तीसगढ़ में 7 रु यूनिट मिल रही है।बिजली विभाग की एमडी-आईएएस रजनी सिंह स्टॉफ को फटकार भी कितनी लगाएं। 

देवास का अमृत संचय अभियान 

देवास की तरह वर्षा जल सहेजने का काम इंदौर में तो हो नहीं पाया लेकिन अमृत संचय अभियान 
के अंतर्गत देवास में 225 करोड़ लीटर वर्षा जल सहेज लिया गया है। यह अभियान भूजलविद-उपन्यास लेखक डॉ सुनील चतुर्वेदी ने पांच लोगों के साथ मई में शुरु किया था।अगले दो महीने में यह अभियान मिशन बन गया और उपलब्धि हांसिल कर ली। 

सुसारी से केवड़िया पहला अंतरप्रांतीय जलमार्ग 

आजादी के बाद से अब तक धार जिले को रेल सुविधा भले ही नहीं मिल पाई हो लेकिन इस जिले के खासकर सुसारी क्षेत्र के रहवासी खुशी मना सकते हैं कि मेघनाद घाट के कारण इसे पहले अंतरप्रांतीय जल मार्ग का गौरव मिलने वाला है।यहां नर्मदा नदी से गुजरात के स्टैच्यू ऑफ लिबर्टी (केवड़िया) तक 120 किमी जल मार्ग की क्रूज यात्रा शुरु हो रही है।मप्र टूरिज्म और गुजरात सरकार में एमओयू साइन भी हो गया है।अगले साल से धार देश के नक्शे पर अलग से पहचाना जाएगा। 

अब कांग्रेस में आनंद ! 

आदिवासी संगठन जयस में सक्रिय रहे और डॉ हीरालाल अलावा से मतभेद के बाद डॉ आनंद राय भारत आदिवासी पार्टी से जुड़ गये थे। वहां भी मन नहीं लगा तो डॉ आनंद राय अब कांग्रेस के हो गए हैं।डॉ राय ने जब व्यापमं घोटाला उजागर किया था तब माना गया था कि उनका रिमोट कांग्रेस के हाथ में है, कांग्रेस को व्यापमं घोटाले का लाभ भी मिला।यदि कांग्रेस से भी कुछ समय में उनका मन उचट गया तो…. झाड़ू के साथ आम आदमी पार्टी वाले उनके वेलकम की तैयारी कर सकते हैं। 

 शायद यादव मान लें गडकरी की सलाह 

केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी को उनके विरोधी भी विजनरी नेता तो मानते हैं। शिवराज के वक्त भोपाल आए गडकरी ने उन्हें भी सलाह दी थी कि बड़ा तालाब में रोपेक्स चला कर भोपाल की सड़कों पर ट्रैफिक का दबाव कम किया जा सकता है। शिवराज ने तो उनकी सलाह पर गौर नहीं किया, अभी जब 24 से अधिक सड़क परियोजनाओं का लोकार्पण-शिलान्यास करने आए तो यही सलाह मुख्यमंत्री यादव को भी दे गए हैं।यदि भदभदा से बैरागढ़ तक रोपेक्स (पांच मंजिला जहाज) परिवहन शुरु हो जाता है तो करीब 17 किमी का सफर 10 मिनट में हो जाएगा जबकि सड़क मार्ग से 40 मिनट लगते हैं।

घोषणा पर सांसद का अतिक्रमण 

नंदानगर का बीमा अस्पताल आता तो है दो नंबर विधानसभा क्षेत्र में।यहां 300 बेड के सुपर स्पेशिएलिटी अस्पताल का निर्माण लगभग पूरा हो चुका है।सांसद शंकर लालवानी ने घोषणा कर दी है कि इस अस्पताल का ऑनलाइन लोकार्पण धनतेरस पर प्रधानमंत्री मोदी करेंगे। भविष्य में यहां 200 बेड और बढ़ाए जाएंगे। सांसद की इस घोषणा पर दो नंबर के नेता लोग ताली तो बजा ही सकते हैं।

फिर समय चक्र घूमा ! 

कभी दो नंबर वालों का तत्कालीन निगमायुक्त मनीष सिंह से विवाद हुआ था तब यह भी सुनने को मिला था कि नगर निगम की तरफ पैर कर के नहीं सोता।कुछ ऐसी ही अप्रिय स्थिति तीन नंबर क्षेत्र की समीक्षा बैठक में तब बन गई जब कमिश्नर शिवम वर्मा ने अपने पास वाली कुर्सियों पर भाजपा के दो नेताओं को बैठे देखा। उन्होंने इन दोनों को कुर्सी से उठने के लिये कह दिया। एक नेता को इतना गुस्सा आया कि बैठक छोड़ कर बाहर आ गए और नगरीय प्रशासन मंत्री के साथ ही संगठन के नेताओं को भी निगमायुक्त की शिकायत कर डाली। 

 राम किंकर जी का जन्म शताब्दी वर्ष 

भगवान राम की कथा को जन जन तक पहुंचाने वाले राम किंकर महाराज का यह जन्मशताब्दी वर्ष है। सतना के जानकी कुंड में 4 से 6 नवंबर तक श्रीराम किंकर विचार मिशन भव्य उत्सव करने जा रहा है जिसमें योगी आदित्यनाथ, मोरारी बापू,आरएसएस चीफ मोहन भागवत, स्वामी चिदानंद, महर्षि उत्तम स्वामी, लोक गायिका मालिनी अवस्थी शामिल होंगी।

Leave a reply