top header advertisement
Home - आपका ब्लॉग << डंके की चोट पर सरकारी गली की रजिस्ट्री करा ली-कीर्ति राणा (वरिष्ठ पत्रकार )

डंके की चोट पर सरकारी गली की रजिस्ट्री करा ली-कीर्ति राणा (वरिष्ठ पत्रकार )


डंके की चोट पर 
सरकारी गली की रजिस्ट्री करा ली
निगम से नक्शा पास, बन रहा है दो मंजिला मकान-कीर्ति राणा (वरिष्ठ पत्रकार )
इंदौर।शहर में अवैध निर्माण का यह अनूठा मामला है।पिता ने मरने से पूर्व सरकारी गली की वसीयत अपने बेटे के नाम कर दी। उसी वसीयत के आधार पर रजिस्ट्री भी करा ली। रजिस्ट्री के आधार पर नगर निगम ने नक्शा भी पास कर दिया और स्वीकृत नक्शे के मुताबिक दो मंजिला मकान का निर्माण भी होने लगा है। 
जाहिर है ऐसे अवैध काम की वैध हिम्मत दो नंबर विधानसभा क्षेत्र का ही निवासी कर सकता है। जिस सरकारी गली पर कब्जा कर निर्माण कार्य चल रहा है उस गली का उपयोग करने वाले दुकानदारों ने एक महीने पहले दस्तावेजों के साथ निगमायुक्त, महापौर से लेकर संबंधित अधिकारियों को शिकायत भी कर रखी है।निगमायुक्त ने एक्शन नहीं लिया लेकिन निर्माण काम में तेजी है।  

Leave a reply