संभागायुक्त श्री गुप्ता ने दुग्ध उत्पादकों की मांग पर दूध के भाव में 20 रु. प्रतिकिलो फेट की वृद्धि
उज्जैन- उज्जैन दुग्ध संघ की 43वी वार्षिक साधारण सभा में दुग्ध समितियों एवं दुग्ध उत्पादकों की प्रमुख मांग दूध के प्रतिकिलो फेट के भाव में वृद्धि किये जाने की मांग को उज्जैन दुग्ध संघ प्रशासक एवं संभागायुक्त श्री गुप्ता ने स्वीकार कर 20 रुपये प्रतिकिलो फेट की वृद्धि की मांग पूरी की गई। वृद्धि के बाद दूध के नये भाव 740 रुपये प्रतिकिलो फेट होंगे।