top header advertisement
Home - उज्जैन << सीईओ जिला पंचायत द्वारा शासकीय माधव नगर अस्पताल का निरीक्षण किया गया

सीईओ जिला पंचायत द्वारा शासकीय माधव नगर अस्पताल का निरीक्षण किया गया


उज्जैन- मंगलवार को मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती जयति सिंह
के द्वारा शासकीय माधव नगर अस्पताल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान अस्पताल में नये
निर्माण की आवश्यकताओं, संसाधनों के आवंटन और टाईम लाइन पर विचार-विमर्श किया गया। साथ ही
जन-औषधि की उपलब्धता और जागरूकता पर विस्तार से चर्चा की गई। जन-औषधि योजना के अन्तर्गत
आवश्यक दवाओं की सूची, उनकी उपलब्धता और वितरण प्रक्रिया को सुधारने के निर्देश दिये गये।
इसके पश्चात सीईओ जिला पंचायत द्वारा चरक अस्पताल ओपीडी का निरीक्षण कर ओपीडी सेवाओं
की गुणवत्ता और मरीजों की देखभाल पर ध्यान केन्द्रित करने के निर्देश दिये गये। जिला टीबी कार्यालय में
टीबी के प्रकरणों के प्रबंधन और डॉट्स कार्यक्रम की प्रभावशीलता पर चर्चा की गई। साथ ही टीबी के
प्रकरणों की संख्या, उपचार की सफलता दर और मरीजों के फॉलोअप प्रक्रियाओं की समीक्षा की गई।
निरीक्षण के दौरान डीईआईसी को चरक अस्पताल में शिफ्ट किये जाने पर विचार-विमर्श किया
गया, जिससे बाल स्वास्थ्य सेवाओं की पहुंच और गुणवत्ता में सुधार हो सके। आयुष्मान भारत योजना के
अन्तर्गत 70 वर्ष और उससे अधिक उम्र के लोगों के पंजीकरण की प्रक्रिया को प्राथमिकता दिये जाने के
निर्देश दिये गये। साथ ही यह सुनिश्चित करने के लिये कहा गया कि कोई भी लाभार्थी इससे छूट न पाये।

Leave a reply