एसपीए भोपाल एवं धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व विभाग द्वारा बनाई जा रही है मंदिर परिसरों का थीम बेस्ड हेरिटेज डेवलपमेंट की कार्य योजना
उज्जैन- धार्मिक न्यास एवं धर्मस्व संचालक श्री संजय गुप्ता व योजनाएं वास्तुकला विद्यालय (एसपीए) भोपाल के निदेशक डॉ.कैलाश राव एम. ने सोमवार सुबह बैठक कर उज्जैन स्थित श्री चिंतामन गणेश मंदिर, श्री गढ़कालिका माता मंदिर, श्री हरसिद्धि माता मंदिर, श्री कालभैरव आदि मन्दिरों के सिंहस्थ 2028 दृष्टिगत थीम बेस्ड हेरिटेज डेवलपमेंट की कार्य योजना बनाने की विस्तृत चर्चा की। बैठक में धार्मिक न्यास व धर्मस्व विभाग तथा योजनाएं वास्तुकला विद्यालय भोपाल के मध्य एमओयू की साईनिंग पर भी चर्चा हुई।