फसल बीमा योजना अन्तर्गत 26 सितम्बर तक लम्बित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिये
उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार दोपहर जिला
स्तरीय शिकायत निवारण समिति की बैठक प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना के अन्तर्गत आने वाली फसल
बीमा सम्बन्धी शिकायतों के निराकरण हेतु सम्पन्न हुई। बैठक में सीएम हेल्पलाइन पोर्टल पर फसल बीमा
सम्बन्धी शिकायतों का निराकरण करने हेतु बैंक द्वारा की गई त्रुटियों के कारण लम्बित शिकायतों की
विस्तृत समीक्षा की गई। कलेक्टर श्री सिंह ने फसल बीमा योजना अन्तर्गत पोर्टल पर सही इंट्री नहीं होने
सम्बन्धित लम्बित 49 शिकायतों एवं गलत पटवारी हलका दर्ज करने सम्बन्धित 4 लम्बित शिकायतों पर
कलेक्टर श्री सिंह ने अर्थदण्ड अधिरोपित करने के सख्त निर्देश दिये। उन्होंने 26 सितम्बर तक उक्त सभी
लम्बित शिकायतों का निराकरण करने के निर्देश दिये। इसी क्रम में फसल बीमा में किसान क्रेडिट कार्ड
बन्द होने सम्बन्धित 42 लम्बित शिकायतों पर कलेक्टर श्री सिंह द्वारा बैंकों को त्वरित कृषकों के नये
खाते की जानकारी अपडेट करने के निर्देश दिये, जिससे कि कृषकों को फसल बीमा योजना का लाभ निर्बाध
रूप से मिल सके।
बैठक में फसल बीमा अन्तर्गत सीएम हेल्पलाइन पर 20 सितम्बर तक प्राप्त शिकायतों पर भी चर्चा
की गई। सीएम हेल्पलाइन पर सबसे अधिक 45 शिकायतें बैंक ऑफ इण्डिया, 38 शिकायतें
आईसीआईसीआई, 28 शिकायतें एसबीआई, 11 शिकायतें एचडीएफसी व अन्य बैंकों की शिकायतों सहित
कुल 162 शिकायतें लम्बित हैं। इन सभी शिकायतों का कलेक्टर श्री सिंह ने निराकरण करने के निर्देश
सम्बन्धित अधिकारियों को दिये।