top header advertisement
Home - उज्जैन << कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की समीक्षा बैठक संपन्न

कलेक्टर श्री सिंह की अध्यक्षता में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय की समीक्षा बैठक संपन्न


उज्जैन- कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में सोमवार दोपहर जिला सैनिक
कल्याण कार्यालय की समीक्षा बैठक हुई। बैठक में जिला सैनिक कल्याण अधिकारी सेवा निवृत्त ग्रुप कैप्टन
श्री विष्णुदत्त शर्मा ने बताया कि एक्स सर्विसमैन कंट्रीब्यूटरी हेल्थ स्कीम (ईसीएचएस) अंतर्गत जिले में एक
हॉस्पिटल को जल्द ही केंद्र सरकार द्वारा अधिकृत किया जाना है। कलेक्टर श्री सिंह ने इस संदर्भ में कहा
कि जिला प्रशासन का संपूर्ण सहयोग सैनिकों के कल्याण के लिए रहेगा। इसी के साथ कलेक्टर श्री सिंह ने
ईसीएचएस पॉलीटेक्निक के लिए जमीन आवंटन नियमों का पालन करते हुए शीघ्र करने के निर्देश संबंधित
अधिकारी को दिए। कलेक्टर श्री सिंह ने बैठक में जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में बारिश के समय जल
निकासी की उचित व्यवस्था करवाने के निर्देश भी संबंधित अधिकारियों को दिए। 
बैठक में एडीएम श्री अनुकूल जैन, सहायक कलेक्टर श्री गगन मीना, रिटायर्ड कर्नल श्री प्रदीप शर्मा,
रिटायर्ड कर्नल श्री राजकुमार चौहान, ऑनरेरी कैप्टन श्री भंवरसिंह मेहरा, रिटायर्ड एसपी श्री सुभाष दुबे
मौजूद थे।

Leave a reply