top header advertisement
Home - उज्जैन << राघवी पुलिस ने नाबालिग अपहृत बालक को 14 घंटो के भीतर किया सुरक्षित दस्तयाब।

राघवी पुलिस ने नाबालिग अपहृत बालक को 14 घंटो के भीतर किया सुरक्षित दस्तयाब।


फरियादी निवासी ग्राम खेड़ा मद्दा ने थाने पर रिपोर्ट किया की दिनाँक 20.09.24 को शाम 07.00 बजे फरियादी का नाबालिग पुत्र अंकित कहीं चला गया है या कोई बहला फुसलाकर ले गया है, उक्त रिपोर्ट पर से थाना राघवी पर अप क्र 157 /2024 धारा 137 (2) बीएनएस के अंतर्गत पंजीबध्द कर विवेचना में लिया गया।
उक्त अपराध की गंभीरता को देखते हुए वरिष्ठ अधिकारीगण के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी द्वारा अपहृत बालक की दस्तयाबी हेतु टीम का गठन किया गया।जिस पर से गठित टीम द्वारा तत्परता पूर्वक कार्यवाही करते हुए अपहृत बालक अंकित को सुरक्षित दस्तयाब किया गया।
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी राघवी वीरेन्द्र सिंह, सउनि राधेलाल निनामा, आर रविंद्र सेंगर, आर कमल मालवीय,आर जितेंद्र सिंह का योगदान महत्वपूर्ण रहा हैl

Leave a reply