शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उमावि में पौधारोपण किया गया
उज्जैन- गत दिवस हामूखेड़ी स्थित शासकीय दृष्टि एवं श्रवण बाधितार्थ उमावि में वृहद स्तर पर पौधारोपण किया गया, जिसमें अमरूद, सीताफल, अनार, आंवला आदि फलदार पौधे लगाये गये। यह कार्यक्रम दिव्यांग बच्चों के अभिभावकों द्वारा संचालित संस्था अभिव्यक्ति अभिभावक सोसायटी और शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय की राष्ट्रीय सेवा योजना शाखा द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किया गया। कार्यक्रम में विद्यार्थियों को पर्यावरण संरक्षण और पौधारोपण का महत्व समझाते हुए पौधारोपण के लिये प्रेरित किया। पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के मैकेनिकल इंजीनियरिंग विभाग के अध्यक्ष श्री राजकुमार हरदहा ने विद्यालय के प्राचार्य श्री घनश्याम भारती को छात्र-छात्राओं के कौशल विकास कार्यक्रम में आवश्यक सहयोग प्रदान करने का आश्वासन दिया। इस अवसर पर पॉलीटेक्निक महाविद्यालय के इलेक्ट्रॉनिक विभाग के व्याख्याता श्री विष्णुनारायण सक्सेना, क्रीड़ा अधिकारी श्री सुरेश जीनवाल, अभिव्यक्ति अभिभावक सोसायटी के अध्यक्ष श्री चेतन बारोड़, कोषाध्यक्ष श्री मुकेश, श्री पी.मधु, विद्यालय के विशेष शिक्षक श्री दिलीप तिवारी मौजूद थे। आभार प्रदर्शन विशेष शिक्षक श्री धर्मेन्द्र सोनी ने किया।