रविदास समाज की आवश्यक बैठक रविवार 22 सितंबर
उज्जैन- श्री अहिरवार रविदास समाज संघ उज्जैन रजि. की आवश्यक बैठक रविवार 22 सितंबर 2024 को प्रातः 11 बजे गुरूद्वारा, वंृदावनपुरा, उज्जैन पर आयोजित की जावेगी। कोषाध्यक्ष रूपसिंह नरवरिया एवं मीडिया प्रभारी पवन बारोलिया के अनुसार संत श्री किशनदासजी महाराज के सानिध्य में एवं प्रदेश अध्यक्ष महेश सिसौदिया की अध्यक्षता में होने वाली बैठक में संस्था के निर्वाचन कराये जाने पर विचार विमर्श कर निर्णय लिया जायेगा।