केन्द्रीय दिव्यांग छात्रवृत्ति वर्ष 2024-25 के लिये प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की अन्तिम तिथि 30 सितम्बर
उज्जैन- संयुक्त संचालक सामाजिक न्याय एवं दिव्यांगजन कल्याण विभाग के द्वारा जानकारी दी गई कि वर्ष 2024-25 के लिये दिव्यांग विद्यार्थियों हेतु प्रीमैट्रिक, पोस्ट मैट्रिक एवं टॉप क्लास छात्रवृत्ति योजनाओं के ऑनलाइन आवेदन राष्ट्रीय छात्रवृत्ति पोर्टल पर विगत 30 जून से प्रारम्भ किये जा चुके हैं। प्रीमैट्रिक छात्रवृत्ति योजना में आवेदन करने की समय-सीमा में भारत सरकार द्वारा वृद्धि की जाकर आगामी 30 सितम्बर निर्धारित की गई है।