सैनिक विश्राम गृह में सफाईकर्मी के अस्थाई पद पर भर्ती हेतु आवेदन आमंत्रित
उज्जैन- जिला सैनिक कल्याण अधिकारी ग्रुप कैप्टन श्री विष्णुदत्त शर्मा ने जानकारी दी कि सैनिक विश्राम गृह में एक रूम अटेंडर कम सफाईकर्मी के अस्थाई पद पर भर्ती की जानी है। उपरोक्त कार्य हेतु चयनित उम्मीदवार को 9500 रुपये प्रतिमाह वेतन दिया जायेगा। इच्छुक उम्मीदवार अपने आधार कार्ड, पेन कार्ड, शैक्षणिक योग्यता सम्बन्धी दस्तावेज के साथ आगामी 25 सितम्बर को दोपहर 12 बजे तक जिला सैनिक कल्याण कार्यालय में आकर सम्पर्क कर सकते हैं।