केंद्र सरकार महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा अग्रसर है : राज्यमंत्री ठाकुर
बेटी आगे आएगी तो देश आगे बढ़ेगा। जिस तरह प्रतिभावान विद्यार्थियों के सम्मान मंे सबसे अधिक संख्या बालिकाओं की है। इससे लगता है कि हर कार्य क्षेत्र में महिलाएं अग्रणी हैं। केन्द्र सरकार भी महिलाओं को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा अग्रसर है। उक्त बात दुग्ध उत्पादक समिति मर्या. नागदा द्वारा सोमनाथ गार्डन में आयोजित बोनस लाभांश वितरण एवं प्रतिभावान विद्यार्थी सम्मान समारोह में मुख्य अतिथि केन्द्रीय राज्यमंत्री सावित्री ठाकुर ने कही।
दुग्ध संघ के क्षेत्रिय अधिकारी मोहन वास्केल ने बताया कि संस्था के 15 लाख 37 हजार रुपए की राशि के बोनस एवं लाभांश के चेक सदस्य मांगूसिंह दौलतपुरा, राधेश्याम, राजपालसिंह एवं सदस्यों को अतिथियों ने भेंट किए। साथ ही सीएम राइज, माध्यमिक, कन्या शाला सहित शासकीय स्कूलों की अलग-अलग कक्षाओं के 21 से अधिक विद्यार्थियों को अभिनंदन पत्र भेंट कर सम्मान किया गया। वहीं 300 से अधिक संस्था सदस्यों को विशेष उपहार स्वरूप वाटर केन प्रदान की गई। संस्था से जुड़े सदस्य की मृत्यु पर उनके परिजन महिपालसिंह, प्रकाश, सौरभ को सहयोग स्वरूप 10-10 हजार की राशि के चेक प्रदान किए गए।
कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे राजवर्धनसिंह दत्तीगांव ने कहा कि पढ़ेगी बेटी तो बढ़ेगी बेटी। ये गर्व का विषय है कि शिक्षा क्षेत्र में विद्यार्थियों ने सफलता प्राप्त की है। कार्यक्रम में इंदौर दुग्ध संघ अध्यक्ष मोतीसिंह पटेल, पूर्व विधायक खेमराज पाटीदार, समंदरसिंह पटेल, मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र राठौड़, मुन्नालाल पटेल, सरपंच पन्नालाल कोली, शिवराम रघुवंशी, कुलदीपसिंह बना, दिनेश गिरवाल, नितिन सावंत, जगदीश जाट मंचासीन रहे।