उज्जैन के बड़नगर में सीमेंट फैक्ट्री लगाएगा बिरला ग्रुप
बिरला ग्रुप उज्जैन के बड़नगर में जल्द ही 3500 करोड़ रुपए की लागत से सीमेंट इकाई स्थापित करेगा। कोलकाता में आयोजित ग्लोबल इनवेस्टर्स समिट में बिरला ग्रुप के एमडी संदीप घोष ने ये बात कही है। उन्होंने कोलकाता से भोपाल और जबलपुर के लिए हवाई सेवा शुरू करने की भी आवश्यकता जताई। उन्होंने कहा कि एमपी बिरला ग्रुप का सर्वाधिक निवेश मध्यप्रदेश में ही है।
बता दें कि समिट के इंटरेक्टिव सेशन में एमपी सरकार को 19 हजार करोड़ से अधिक के निवेश के प्रस्ताव मिले हैं।
मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने कहा, 'बिजनेसमैन के प्रति सरकार की दृष्टि टेढ़ी होती है। इसे बदलना है। हमें उद्योग और निवेश आमंत्रित करना होगा। पॉलिसी से भी आगे जाना है, तो सरकार तैयार है। एमपी में उद्योगपतियों के लिए सरकार पलक पांवड़े बिछाने को तैयार है। काम कराना है, तो मन बड़ा करना पड़ेगा। अपने काम को बढ़ाने के लिए मध्यप्रदेश आइए।'
मुख्यमंत्री ने कोलकाता में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट के इंटरेक्टिव सेशन को संबोधित किया। उन्होंने कहा कि झीलों की नगरी भोपाल और कोलकाता में तालमेल है। इंटरेक्टिव सेशन में 19 हजार करोड़ से अधिक के प्रस्ताव मिले हैं।