कालिदास अकादमी संकुल हॉल में आज गूंजेंगे 50 से 60 के दशक के युगल गीत
उज्जैन | कालिदास अकादमी के संकुल सितलानी में स्वर साधना म्युजिकल ग्रुप हम परिवार का शनिवार की शाम 7 बजे से आयोजन होगा। इसमें 1950 से 60 के दशक के ब्लैक एंड व्हाइट युगल गीतों की प्रस्तुति कलाकारों द्वारा दी जाएगी।
संस्था के प्रवीण पंड्या ने बताया कि कार्यक्रम में फिल्म संगीत जगत एवं उज्जैन शहर के संगीतज्ञ अनूप बोरलिया का सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में विशेष अतिथि समाजसेवी महेश सितलानी एवं मनोज साहु जेल अधीक्षक केंद्रीय जेल भैरवगढ़ के रूप में उपस्थित रहेंगे। साथ ही संस्था द्वारा संगीत के क्षेत्र में निरंतर सहयोग करने वाले रोमेश सिंह एवं कविता यार्दे का भी सम्मान किया जाएगा। कार्यक्रम में हम परिवार के प्रीति दीक्षित, शैलेंद्र दियोधर, हेमराज राठौर, निरंजन, ललित सिसोदया, अशोक चावड़ा, गोपाल शिंदे, अरुण पाटीदार, नवीन सिसोदिया, जितेंद्र चौरे, सुषमा सरसिया, रश्मि चावड़ा, संगीता लोदवाल, डॉ. रीना, शोभा श्रीवास्तव, श्वेता आठवाले, उषा सिसोदिया, लक्ष्मी वासेन आदि कलाकारों द्वारा युगल गीतों की प्रस्तुत दी जाएगी। संस्था सदस्यों ने आमजन से आयोजन में भाग लेने का अनुरोध िकया है।