देवासगेट नाले में फेंकी एक्सपायर दवाइयां
उज्जैन | मेडिकल वेस्ट सेहत के लिए हानिकारक होता है, इसलिए अस्पतालों में इसके प्रबंधन के लिए अलग से एजेंसी रखी जाती है। इसके बावजूद शुक्रवार को देवास गेट स्थित नाले में अज्ञात व्यक्ति द्वारा दर्जनों दवाई की बोतल व अस्पताल से जुड़ी अन्य सामग्री फेंक दी। नाली में फेंकी सभी दवाई 2015 में ही एक्सपायर हो चुकी हैं। दवाइयों की बोतल से एक तरफ नाला जाम हो सकता है तो वहीं ये दवाई खुलेआम फेंकने से जानवरों द्वारा खाया जा सकता है व पानी में मिलने से यह लोगों की सेहत के लिए भी खतरनाक हो सकती है।