राष्ट्र भारती स्कूल की छात्रा अंजली ठाकुर राज्य स्तरीय अंतर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप के लिए दो विधाओं में चयनित
उज्जैन: चिंतामण रोड स्थित राष्ट्र भारती हायर सेकेंडरी स्कूल की कक्षा ग्यारहवीं की छात्रा कु. अंजली ठाकुर को विकासखंड स्तर पर 800 मीटर दौड़ और शॉर्ट पुट दोनों विधाओं में अपने उत्कृष्ट प्रदर्शन के आधार पर आगामी राज्य स्तरीय अंतर जिला एथलेटिक्स चैंपियनशिप 2024 स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए चयनित किया गया है । यह प्रतियोगिता विकासखंड स्तर पर राजमाता सिंधिया नानाखेड़ा स्टेडियम पर आयोजित हुई थी। कु अंजली जिला स्तर पर अपनी प्रतिभा दिखाएंगी। राष्ट्र भारती विद्यालय की कोच कविता मेकालिया ने जानकारी देते हुए बताया कि कुमारी अंजली राष्ट्र भारती स्कूल की एक बेहतर खेल प्रतिभा है जो लगातार मेहनत पर विश्वास करती है। प्राचार्य मयूरी वैरागी सहित विद्यालय परिवार ने कु. अंजली को इस उपलब्धि पर बधाई प्रेषित करते हुए आगामी स्पर्धा के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।