राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का उज्जैन दौरा: सफाई मित्र सम्मेलन में भागीदारी और महाकाल मंदिर में पूजन
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू आज उज्जैन पहुंच रही हैं, जहां उनका तीन घंटे का दौरा निर्धारित है। इस दौरान वे सफाई मित्र सम्मेलन में शामिल होंगी, उज्जैन-इंदौर सिक्स लेन हाईवे का वर्चुअल भूमि पूजन करेंगी और महाकाल मंदिर के गर्भगृह में पूजन करेंगी।
राष्ट्रपति का आगमन डीआरपी लाइन हेलिपैड पर होगा, जहां से वे होटल रुद्राक्ष में सफाई मित्रों से बातचीत करेंगी और स्वच्छता पखवाड़े पर आधारित प्रदर्शनी का अवलोकन करेंगी। सम्मेलन में वे 11.05 बजे अपना संबोधन देंगी।
इस कार्यक्रम में राज्यपाल मंगूभाई पटेल, सीएम डॉ. मोहन यादव, मंत्री कैलाश विजयवर्गीय और तुलसी सिलावट भी उपस्थित रहेंगे। सफाई मित्रों को सम्मानित करने का भी प्रावधान है।
राष्ट्रपति की सुरक्षा के लिए 1500 पुलिसकर्मियों का एक बड़ा दल तैनात है, जिसमें 9 आईपीएस अधिकारी, अतिरिक्त एसपी, डीएसपी और टीआई शामिल हैं।