top header advertisement
Home - उज्जैन << रामघाट पर डूब रहे युवक को जीवित बचाया होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ ने

रामघाट पर डूब रहे युवक को जीवित बचाया होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ ने


उज्जैन- बुधवार की दोपहर में रामघाट पर आगरा उत्तर प्रदेश
निवासी हेमंत उम्र 24 वर्ष पिता विक्रम नहाते समय पैर फिसलने से गहरे पानीं में
डूबने लगा, जिसे डूबता देख प्लाटून कमाण्डर सुश्री गायत्री वर्मा के नेतृत्व में घाट पर
ड्यूटीरत एसडीईआरएफ एवं होमगार्ड के जवान रविन्द्र सिंह और जितेन्द्र कुमार
द्वारा अपनी सुझबुझ का परिचय देते हुए त्वरित कार्यवाही की गई और डूब रहे
युवक के पास जवानों द्वारा तत्काल लाईफ बॉय फेंकी गई। इस प्रकार रस्से और
लाईफ बॉय की मदद से ड्राय रेस्क्यू के माध्मय से नदी में डूब रहे श्रद्धालुओं को
सकुशल नदीं से बाहर निकाला गया।

होमगार्ड एवं एसडीईआरएफ डिस्ट्रिक्ट कमाण्डेन्ट श्री संतोष कुमार जाट द्वारा
बताया गया कि पिछले दो दिवस में होमगार्ड/एसडीईआरएफ विभाग द्वारा गणेश
प्रतिमा विसर्जन हेतु पुख्ता इंतजाम क्षिप्रा नदी के विभिन्न घाटों एवं विसर्जन स्थलों
पर लगाये गये थे, जिसके फलस्वरूप कोई भी अप्रिय घटना घटित नहीं हुई। इस
उत्कृष्ट रेस्क्यू कार्य हेतु जिला सेनानी श्री संतोष कुमार जाट द्वारा एसडीईआरएफ
एवं होमगार्ड के जवान रविन्द्र सिंह और जितेन्द्र कुमार को पुरस्कृत भी किया गया।

Leave a reply