शासकीय आईटीआई में प्रवेश का अंतिम अवसर
उज्जैन- शासकीय संभागीय आईटीआई उज्जैन में रिक्त सीटों
पर पहले आओ पहले पाओ राउन्ड में प्रवेश जारी है। इस वर्ष आईटीआई में प्रवेश
लेने का अंतिम अवसर हैं। ड्रेस मेकिंग, कारर्पेंटर, प्लंबर, मेसन, वेल्डर, मिल्क एण्ड
मिल्क प्रोडक्ट, फैशन डिजाइन, सर्वेयर, कंप्युटर (IMC), मेकाट्रॉनिक्स, फिटर (DST)
आदि रोजगारोंमुखी ट्रैड में सीटें रिक्त हैं। इच्छुक उम्मीदवार आईटीआई में जाकर
रिक्त सीटों पर प्रवेश पा सकते हैं। Dual System of Training (DST) के अन्तर्गत
प्रवेशित प्रशिक्षणार्थियों का प्रायोगिक प्रशिक्षण वॉल्वो आइशर, उज्जैन सहकारी दुग्ध
संघ, प्रतिभा स्वराज, गजरा डिफ़रेनशियल आदि उद्योगों में करवाया जाएगा।
आईटीआई उत्तीर्ण कर विभिन्न मल्टीनेशनल कंपनियों में रोजगार एवं स्वरोजगार के
अवसर प्राप्त होते हैं।