राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु के मुख्य आतिथ्य में 19 सितंबर को 1692 करोड़ लागत की इंदौर उज्जैन सिक्स लेन सड़क निर्माण का भूमिपूजन और स्वच्छता मित्रों का सम्मान समारोह आयोजित
उज्जैन- राष्ट्रपति श्रीमती द्रौपदी मुर्मु 19 सितम्बर को उज्जैन आएंगी। राष्ट्रपति श्रीमती
मुर्मु के आगमन और निर्धारित कार्यक्रमों की जिला प्रशासन द्वारा समुचित तैयारियां सुनिश्चित की गई हैं। निर्धारित
कार्यक्रम के अनुसार राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु प्रात: 9.50 बजे डीआरपी लाइन हेलीपेड उज्जैन पहुंचेंगी। उज्जैन हेलीपेड
आगमन के पश्चात राष्ट्रपति श्रीमती मुर्मु प्रात: 10.10 पर ग्राम ढेंडिया स्थित होटल रूद्राक्ष परिसर में देश की
स्वच्छता में योगदान देने वाले कर्मठ सफाई मित्रों से संवाद करेंगी एवं स्वच्छता पखवाड़े सम्बन्धित प्रदर्शनी का
अवलोकन करेंगी। इसके पश्चात यहां सफाई मित्र सम्मेलन एवं उज्जैन-इन्दौर सिक्सलेन रोड के भूमिपूजन कार्यक्रम में
मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगी। कार्यक्रम की शुरूआत राष्ट्रगान के साथ होगी। इसके पश्चात दीप प्रज्वलित कर
सरस्वती वन्दना की जायेगी। स्वागत उद्बोधन मुख्यमंत्री डॉ.मोहन यादव द्वारा दिया जाएगा। मुख्यमंत्री डॉ.यादव के
स्वागत भाषण के पश्चात राष्ट्रपति महोदय, राज्यपाल महोदय एवं मंच पर उपस्थित विशिष्ट अतिथियों का मोमेंटो
देकर स्वागत-सत्कार किया जायेगा। इसके पश्चात राष्ट्रपति महोदय द्वारा स्वच्छता मित्रों को सर्टिफिकेट वितरण
किया जायेगा।