नेशनल गेम्स के लिए उज्जैन संभाग से वैदिका ओर वेदांशी का चयन
उज्जैन- केरल में आयोजित 22 सितंबर से 26 सितंबर तक होने वाली केन्द्रीय विद्यालय नेशनल गेम्स में उज्जैन संभाग की तरफ से उज्जैन की वेदांशी रावत ओर वेदिका कुन्हारे प्रतिनिधित्व करेंगी । दोनो बैडमिंटन खिलाड़ी विक्रमादित्य बैडमिंटन क्लब महानंदा नगर में जितेंद्र मुकाती जी के पास प्रशिक्षण प्राप्त कर रही है । दोनो बच्चियों की इस उपलब्धि पर क्लब के अध्यक्ष श्री दिनेश जाटवा जी और सचिव जितेंद्र मुकाती जी और विक्रमादित्य क्लब परिवार के सभी सदस्यों ने हर्ष व्यक्त किया।