स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर जनप्रतिनिधियों एवं अधिकारियों ने श्रमदान करते हुए दिया स्वच्छता का संदेश
उज्जैन- स्वच्छता ही सेवा पखवाड़े के शुभारंभ अवसर पर उज्जैन नगर पालिक निगम द्वारा नानाखेड़ा स्थित बस स्टैंड से लेकर महामृत्युंजय द्वारा तक श्रमदान करते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस अवसर पर विधायक श्री अनिल जैन कालूखेड़ा, महापौर श्री मुकेश टटवाल, निगम अध्यक्ष श्रीमती कलावती यादव, जिला कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह, निगम आयुक्त श्री आशीष पाठक द्वारा अपने हाथों में झाड़ू थामते हुए श्रमदान किया गया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों, अधिकारियों एवं नागरिकों द्वारा स्वच्छता की शपथ लेते हुए स्वच्छता का संदेश दिया गया। इस दौरान एमआईसी सदस्य श्री रजत मेहता, पार्षद श्रीमती आभा कुशवाह, अपर आयुक्त श्री पवन कुमार सिंह, उपायुक्त श्री संजेश गुप्ता, श्री योगेंद्र सिंह पटेल, श्री मनोज मौर्य, श्रीमती आरती खेडेकर, सहायक आयुक्त श्रीमती पूजा गोयल एवं निगम अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे।