top header advertisement
Home - उज्जैन << ​वन मण्डल के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया

​वन मण्डल के द्वारा स्वच्छता ही सेवा कार्यक्रम आयोजित किया गया


उज्जैन- मंगलवार 17 सितम्बर को प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के
अवसर पर ‘स्वच्छता ही सेवा वर्ष 2024’ कार्यक्रम के आयोजन पर वन मण्डल उज्जैन अन्तर्गत वन
परिक्षेत्र तराना की नगर वाटिका महिदपुर में श्रीमती नानीबाई ओमप्रकाश माली अध्यक्ष नगर पालिका
महिदपुर, श्रीमती तरूणा पार्षद, श्रीमती आशा एवं अन्य पार्षदगण, वन मंडल अधिकारी डॉ.किरण बिसेन
द्वारा स्वछता ही सेवा 2024 कार्यक्रम के तहत स्वभाव स्वच्छता, संस्कार स्वच्छता का संदेश दिया गया।
इसके पश्चात ‘एक पौधा माँ के नाम’ के तहत नगर वाटिका महिदपुर में उपस्थित अतिथियों, स्कूली
विद्यर्थियों, आम नागरिक एवं स्टॉफ द्वारा पौधारोपण किया गया। इस मौके पर श्री आफताब खान, श्री
कैलाश ठाकुर एवं समस्त स्टॉफ उपस्थित रहा।

Leave a reply