top header advertisement
Home - उज्जैन << स्वास्थ्य विभाग द्वारा कीटनाशक का छिड़काव कर ब्लड सेम्पल लिये गये

स्वास्थ्य विभाग द्वारा कीटनाशक का छिड़काव कर ब्लड सेम्पल लिये गये


उज्जैन- गत दिवस मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ.अशोक कुमार पटेल व
जिला मलेरिया अधिकारी श्री आर.एस.जाटव के मागदर्शन में जिला मलेरिया कार्यालय द्वारा इस्कान मंदिर
में ब्लड स्लाईड एवं डायग्नोस्टिक सेम्पल लिये गये, जिससे 90 लोग लाभान्वित हुए तथा कीटनाशक का
छिड़काव और स्पेस स्प्रे अवासीय परिसर में किया गया। इस अवसर पर दल मे श्री अनिल मिग, श्री प्रशांत
तिवारी, श्री हिमांशु पंवार, श्री सागर सराड़े, श्री कमल अंधेरिया, श्री रिजवान हुसैन, श्री बाबूलाल नामदेव थे।
डेंगू, मलेरिया के बचाव व नियंत्रण हेतु अपने घर, परिसर और आसपास पानी इकट्‌ठा न होने दें।
अपने घर के सिंक, गमले, हौज आदि में साफ-सफाई रखें। इसके साथ ही घर की छतों पर अटाला या
गंदगी न होने दें।

Leave a reply