अपर कलेक्टर श्री कवचे द्वारा विभिन्न मामलों में जनसुनवाई की गई जनसुनवाई के पूर्व अधिकारियों को स्वच्छता की शपथ दिलवाई गई
उज्जैन- मंगलवार को अपर कलेक्टर श्री एमएस कवचे द्वारा प्रशासनिक संकुल भवन
के द्वितीय तल स्थित सभाकक्ष में विभिन्न मामलों में जनसुनवाई करते हुए प्राप्त प्रकरणों का त्वरित
निराकरण करने के निर्देश दिये गये। इसके पूर्व अधिकारियों द्वारा स्वच्छता की शपथ ली गई। इस दौरान
जनसुनवाई कक्ष में मौजूद सभी लोगों ने शपथ ली कि वे स्वच्छता के प्रति सजग रहेंगे और इसके लिये
समय देंगे। इसकी शुरूआत वे स्वयं से, उनके परिवार से, उनके मोहल्ले से और उनके कार्यस्थल से करेंगे।
साथ ही आज जो शपथ ली गई वह अन्य 100 लोगों को भी दिलवायेंगे।
उज्जैन निवासी शिव कुमार सोलंकी ने आवेदन देकर शिकायत की कि उनके पिता के निधन के बाद
उनके बड़े भाई और मां ने उन्हें घर से निकाल दिया है तथा उनके साथ मारपीट भी की गई है। इस पर
पुलिस विभाग को आवश्यक कार्यवाही हेतु आवेदन अग्रेषित किया गया।
नागदा निवासी रेवाशंकर पुरी ने आवेदन दिया कि गांव में उनके खेत पर आवागमन के लिये बनाये
गये रास्ते को कुछ लोगों द्वारा कब्जा कर अतिक्रमण कर लिया गया है, जिस वजह से उन्हें कृषि कार्य
करने में बहुत समस्याएं आ रही हैं। अत: उक्त रास्ते पर से कब्जा हटवाया जाये। इस पर एसडीएम नागदा
को जांच कर उचित कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये।