top header advertisement
Home - उज्जैन << मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में चोरी:मंदिर से कुछ दुरी पर दानपेटी छोड़कर फरार हुए चोर

मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में चोरी:मंदिर से कुछ दुरी पर दानपेटी छोड़कर फरार हुए चोर


अलखधाम नगर कॉलोनी में बीती रात हनुमान मंदिर में चोरो ने चोरी की वारदात को अंजाम देकर दानपेटी से केश और अन्य सामान चोरी कर ले गए। घटना में सीसीटीवी कैमरे के तार काट कर फरार हो गए।

नीलगंगा थाना क्षेत्र ​​​​​​​स्थित अलखधाम कॉलोनी में मंशापूर्ण हनुमान मंदिर में बीती रात चोरी की वारदात हो गई। देर रात अज्ञात बदमाश मंदिर का ताला तोडक़र अंदर घुसे और वहाँ लगे सीसीटीवी कैमरों के तार काट दिए। इसके बाद बदमाशों ने मंदिर में रखा सामान और दानपेटी उखाड़ ली। कुछ दूर जाकर बदमाशों ने दानपेटी से रुपए निकलकर वहीं छोडक़र भाग निकले। मंगलवार सुबह मंदिर के पुजारी बाबूलाल टटवाल मंदिर पहुंचे तो गेट का ताला टूटा हुआ था और पूजन सामग्री सहित दानपेटी गायब थी। मंदिर से कुछ दूरी पर स्थित पीपल के पेड़ के पास खाली हालत में दानपेटी पड़ी मिली। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर आ गई थी। पुजारी ने बताया कि दानपेटी में 15 हजार रुपए से अधिक की दान राशि थी जो बदमाश चुराकर ले गए हैं। पुलिस चोरी करने वाले बदमाशों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

Leave a reply