100 डायल की मदद से गंभीर घायल को उज्जैन रैफर किया
माकड़ौन | डायल हंड्रेड के पायलट लक्ष्मणसिंह राजपूत ने बताया पचोला से रूपाखेड़ी के बीच में माकड़ौन आ रहे 45 वर्षीय उमराव पिता कनीराम जाती मोिगया निवासी नजरपुर बाइक का संतुलन बिगड़ने से सड़क के नीचे खंती में चला गया। पाइंट मिलने पर सैनिक जमील के साथ पहुंचे तथा युवक को उठाकर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र माकड़ौन लाए, जहां स्थिति गंभीर होने पर प्राथमिक उपचार कर तुरंत उज्जैन रैफर किया है। घायल की स्थिति नाजुक बनी हुई है।