10 दिन चले गणेश उत्सव का समापन, जुलूस निकाला
महिदपुर रोड | नगर सहित झुटावद, सगवाली, कोयल, बपैया, डेलची बुजुर्ग, टूटिया खेड़ी, रोहलखुद, निंबोदिया आदि गांवों में मंगलवार को अनंत चतुर्दशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जगह-जगह चल समारोह निकाले गए। गणपति बप्पा मोरिया अगले बरस तू जल्दी आ के जयघोष के साथ श्रद्धालु प्रतिमा विसर्जन के लिए शिप्रा नदी घाट पिपलिया ले गए, जहां सभी गणेश प्रतिमाओं को एक जगह िवराजित कर महाआरती की गई। झुटावद के उपसरपंच महेश पंड्या, नरेंद्र पंड्या, नागेश्वर पाटीदार, जीवन लोहार, सपन पंड्या आदि ने मिलकर आरती में भाग लिया। इसके बाद प्रसाद का वितरण किया। चल समारोह में झांकियों को आकर्षक रूप से सजाया गया। डीजे की धुन पर युवा थिरकते चल रहे थे तो वहीं भजन मंडलियां प्रस्तुतियां दे रही थी। महिदपुर रोड थाना एएसआई रवींद्र बेस व्यवस्था बनाते रहे।