छोटे जलाशयों, नदी में किया गणेश प्रतिमा का विसर्जन
बिछड़ौद | नगर के साथ ही मालीखेड़ी, रुणजी, अमरपुरा, कुमार्डी, भीमपुरा, झीतरखेड़ी, कचनारिया, गुराड़िया आदि गांवों में अनंत चतुर्दशी के दिन गणपति बप्पा मोरया अगले बरस तू जल्दी आ के जयकारों के बीच धूमधाम के साथ गणेश प्रतिमाओं का विसर्जन किया। सार्वजनिक स्थानों के साथ घर-घर भक्तों ने प्रतिमा की स्थापना की। किसी ने नजदीक के जलाशय पर तो कई भक्तों ने समीप काली सिंध नदी पर जाकर गणेश प्रतिमा का विसर्जन किया। विसर्जन से पहले आरती की। वहीं कुछ भक्तों ने मिट्टी की गणेश प्रतिमा का अपने घरों पर ही आरती कर विसर्जन किया।