बाबा साहब की नई प्रतिमा लगाने की मांग, प्रदर्शन करेंगे
उज्जैन | टावर चौक पर डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को कुछ असामाजिक तत्वों ने खंडित कर दिया था। इसी स्थान पर बाबा साहब की नई प्रतिमा पुन: स्थापित करने की मांग को लेकर डॉ. आंबेडकर विद्यार्थी संगठन (डीएवीएस) के राष्ट्रीय अध्यक्ष राम सोलंकी के नेतृत्व में 19 जुलाई की दोपहर 12 बजे टावर चौक पर प्रदर्शन किया जाएगा। सोलंकी ने बताया लिखित में आश्वासन के बाद भी अब तक मूर्ति नहीं लगी।