विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस पर रोपे पौधे
खाचरोद| विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में बीएसडब्ल्यू फार्मासिटिकल्स द्वारा पौधरोपण किया गया। बायोलॉजिकल सोशल वेलनेस फार्मास्यूटिकल्स जो पिछले 4 सालों से निशुल्क पौधरोपण करती आ रही है। यह एथिकल दवाई कंपनी है । सोमवार को नमामि किड्स प्ले ग्रुप परिसर खाचरोद में विश्व ओजोन परत संरक्षण दिवस के उपलक्ष्य में पौधरोपण तथा बीज संग्रहण अभियान की शुरुआत खाचरोद में की। इस अवसर पर सरपंच शंकर जाट, रामबिलास जाट, अंकित जाट, डॉ. रियाज खान शामिल थें। इस प्रोग्राम में मुख्य सूत्रधार रहे डॉक्टर रियाज खान के आह्वान पर पौध रोपण संपन्न हुआ । इस दौरान टीम के अनिल गंगोलिया, तनीषा, रवि चौहान, मयंक रेकवाल, मनोज चौहान, लोकेश गोयल आदि मौजूद रहें।