top header advertisement
Home - उज्जैन << प्रभादेवी का निधन, पुत्र ने नेत्रदान करवाए

प्रभादेवी का निधन, पुत्र ने नेत्रदान करवाए


उज्जैन | विक्रमादित्य नागरिक सहकारी बैंक में अकाउंटेंट किशोर शाह की माताजी प्रभादेवी का 15 सितंबर को निधन हो गया। शाह ने तत्काल निर्णय लेते हुए मां के नेत्रदान करवाए। उन्होंने बताया पहले कभी ऐसा विचार नहीं आया। न ही कोई संकल्प-पत्र भरा था। नेत्रदान संस्थान से जुड़े सदस्यों ने कहा कि इस उम्र की आंखें भी उपयोगी हो सकती है। शाह के अनुसार मुस्कान ग्रुप के सेवादार तरूण रोचवानी ने नेत्रदान के लिए प्रेरित किया। शंकर आई इंस्टीट्यूट इंदौर के माध्यम से नेत्रदान महाकाल के संकल्प को पूरा किया।

Leave a reply