प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन पर मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव जी ने पत्रकारों को दी सौगात
‘पत्रकार बीमा योजना’ के प्रीमियम संबंधी बड़ा निर्णय!
पत्रकार बीमा योजना में बीमा कंपनी द्वारा प्रीमियम की दरों में की गई वृद्धि का भार भाजपा सरकार उठाएगी।
माननीय मुख्यमंत्री के मतानुसार, प्रदेश के विकास में कंधे से कंधा मिलाकर चलने वाले पत्रकार साथियों की समस्याओं का सकारात्मक निराकरण हमारी सरकार की प्रतिबद्धता है।
विभिन्न पत्रकार संगठनों एवं पत्रकार साथियों द्वारा ‘पत्रकार बीमा योजना’ की प्रीमियम राशि में बीमा कंपनी द्वारा की गई वृद्धि को कम करने की मांग माननीय मुख्यमंत्री जी से की गई थी।
अत्यंत हर्ष है कि माननीय मुख्यमंत्री जी ने सहानुभूतिपूर्वक निर्णय लेकर ‘पत्रकार बीमा योजना’ में बीमा कंपनी द्वारा की गई प्रीमियम वृद्धि का भार राज्य सरकार उठाएगी, यह घोषणा आज की है। अब पत्रकार साथियों को यह वत्तीय भार नहीं उठाना पड़ेगा। पत्रकारों को गत वर्ष की तरह ही प्रीमियम देना पड़ेगा।
इसके साथ ‘पत्रकार बीमा योजना’ फॉर्म भरने के लिए जो तिथि 20 सितंबर 2024 निर्धारित थी उसे बढ़ाकर 25 सितंबर 2024 करने का निर्णय किया गया है।