महाकाल चौराहे पर सुपारी से निर्मित 22 फीट की गणेश जी की प्रतिमा विराजित की गई
उज्जैन- महाकाल चौराहे पर सुपारी से निर्मित गणेश जी की प्रतिमा विराजित की गई है। 22 फीट के लगभग गणेश प्रतिमा की ऊंचाई है। इंदौर और बंगाल के कलाकारों ने गणेश प्रतिमा को बनाया है। सुपारी से निर्मित प्रतिमा का नाम लन्दन बुक ऑफ़ रिकॉर्ड में दर्ज हुआ।