top header advertisement
Home - उज्जैन << बाबा साहेब की नई प्रतिमा स्थापित करने की मांग, डिप्टी कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन

बाबा साहेब की नई प्रतिमा स्थापित करने की मांग, डिप्टी कमिश्नर को सौंपा ज्ञापन


टावर चौक पर संविधान निर्माता डॉ. भीमराव आंबेडकर की प्रतिमा को 3 जुलाई को असामाजिक तत्वों द्वारा खंडि़त कर दिया गया था। इस स्थान पर बाबा साहब की नई प्रतिमा की पुन: स्थापित करने की मांग को लेकर विभिन्न सामाजिक संगठनों के पदाधिकारियों, कार्यकर्ताओं और छात्रों ने सोमवार शाम प्रदर्शन किया। प्रशासन को सूचना देने के बाद भी प्रतिमा स्थल का ताला तक नहीं खोला गया।

जिसके विरोध में उपस्थित लोगों के साथ पोस्ट मैट्रिक संभागीय छात्रावास जिला उज्जैन के छात्रों ने सड़क पर बैठकर नारेबाजी करते हुए जिला प्रशासन और जिम्मेदार जनप्रतिनिधियों को सद्बुद्धि देने की प्रार्थना की। इसके बाद बाबा साहब के चित्र के समक्ष ज्ञापन सौंपा गया। पदाधिकारियों ने बताया घटना के बाद विभिन्न सामाजिक संगठनों ने नई प्रतिमा लगाने के लिए डिप्टी कमिश्नर को ज्ञापन दिया गया। उन्होंने दो महीने में प्रतिमा लगवाने का आश्वासन भी दिया था लेकिन अब तक ज्ञापन पर कोई कार्रवाई नहीं की गई।

Leave a reply