स्वास्थ्य शिविर:आंजना समाज की 30 से अधिक महिलाओं का स्वास्थ्य परीक्षण
आंजना समाज सेवा हेल्पलाइन की ओर से दशहरा मैदान स्थित हेल्पलाइन कार्यालय समाज की महिलाओं के स्वास्थ्य शिविर लगाया गया। पवन पटेल ने बताया शिविर में 30 से अधिक महिलाओं का डॉ. प्रज्ञा आंजना ने फिजियोथैरेपी एवं स्वास्थ्य संबंधी सलाह दी।
इसी के साथ पेट्रोपोलिस पैथोलॉजी लैब की टीम ने सभी महिलाओं की रक्त एवं हीमोग्लोबिन की जांच की। कार्यक्रम को संध्या आंजना, वंशिका आंजना, पूजा आंजना, साधना आंजना, सुदीप्ति आंजना आदि ने संचालित व संबोधित किया। इस अवसर पर रवि श्रीवास्तव, रवि आंजना, गोपाल आंजना आदि मौजूद थे। आभार पवन पटेल ने माना।