पुणे एवम लखनऊ के श्रद्धालु गण ने मंदिर को भेँट किया उच्च गुणवत्ता का एच पी प्रिंटर
श्री महाकालेश्वर मन्दिर में श्रद्धालुओं द्वारा शुभ अवसरों पर दान एवं भेँट सामग्री, राशि आदि भगवान को अर्पित की जाती है.
इसी क्रम में मंदिर प्रशासक श्री गणेश धाकड़ जी ने प्रेरित किया कि दर्शनाथी गण जब भी भेँट आदि हेतु सम्पर्क करें तब उन्हें मन्दिर की आवश्यकता व उपयोग अनुरूप सामग्री, सुविधा, व्यवस्था हेतु प्रोत्साहित करें.
इसी क्रम में मन्दिर की डिजिटलीकरण प्रक्रिया की जरूरत बताये जाने पर मन्दिर अधिकारी आर. के. तिवारी की प्रेरणा से पुणे के श्रद्धालु श्री शमी झा एवं लखनऊ के श्रद्धालु गण श्री राजीव रॉय ने लगभग रूपये छ्ब्बीस हजार मूल्य का उच्च गुणवत्ता का एच पी लेज़र / एम एफ पी / 1188 / एफ़ एन डब्लू प्रिंटर मन्दिर प्रबन्ध समिति को भेँट किया.
सहा. प्रशासनिक अधिकारी आर के तिवारी ने भेंटकर्ता के प्रति आभार व्यक्त कर धन्यवाद ज्ञापित किया.